
हजारीबाग | आज पेलावल विकास मंच द्वारा चौथे रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं,रक्तवीरों एवं रक्तयोद्धाओं को सर्टिफिकेट सौंप कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता एम.हक भारती ने किया।
मुख्य अतिथिगण में जेपीएम अस्पताल के डॉ. ए. के. मेहता, प्रोफेसर सोमर साहू ‘सुमन’, प्रोफेसर भोला नाथ सिंह प्रोग्राम ऑफिसर मार्खम कॉलेज एवं एनएसएस जिला नोडल ऑफिसर, मो.समीर निदेशक क्वींसलैंड ग्रामर स्कूल, ऐलुन हक निदेशक संत लूसेंट पब्लिक स्कूल, राजीव कुमार गुरु, मो.हकीम के द्वारा बारी-बारी से उपस्थित 23 रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट सौंपा गया।

सर्वप्रथम अमित विश्वकर्मा की अनुपस्थिति में सर्टिफिकेट उनकी माता को सौंपा गया। उसके बाद क्रमशः टिंकु कुमार पासवान, सुरेंद्र राम, कमरुद्दीन अंसारी, कुंदन कुमार सोनी, आफताब आलम, मनीष सिन्हा, संजय कुमार राणा, विक्की सोनी, मो.बेलाल, अरशद खान, मो. माजिद, मो.अमजद, मो. मोक्कम्मिल, मो. शाकिब, हदीश आलम, चन्द्रशेखर शर्मा एवं युवराज कुमार शर्मा
को सर्टिफिकेट सौंप कर सम्मानित किया गया।

डॉ. ए. के. मेहता ने अपने संबोधन में रक्तदाताओं को ईश्वर समान इज्जत देने की बात कही। प्रोफेसर सोमर साहू ‘सुमन’ ने कहा कि रक्तदान जीवनदान ही है। अपना बहुमूल्य रक्तदान मानवता की रक्षा के लिए महादान है, तथा पुण्य का कार्य है। रक्तदाताओं को सराहते हुए उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना किए। प्रोफेसर भोला नाथ सिंह ने कहा कि दान अनेक प्रकार से किया जाता है किंतु सबसे महादान रक्तदान ही है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार पासवान, महेश विश्वकर्मा, विक्की सोनी, सुधीर ठाकुर, इंजमामूल हक भारती, महेंद्र राम आसिफ अली का मुख्य योगदान रहा।
Leave a comment