हजारीबाग:लातेहार सीजेएम कोर्ट कंप्लेंट संख्या 301/2016 धारा 498(ए)/323/504/506 भारतीय दंड अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त शकील अहमद खान पिता गुलाम मोहम्मद सलीम खिरगांव हबीबी नगर थाना बड़ा बाजार ओपी जिला हजारीबाग का इश्तिहार बड़ा बाजार ओपी थाना के पुलिस कर्मी द्वारा माननीय न्यायालय हजारीबाग का निर्गत इश्तिहार आदेश विधिवत चिपकया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है पर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आने पर न्यायालय के निर्देश पर उक्त अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई! निर्धारित समय सीमा के अंदर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता हैं तो अभियुक्त के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment