हजारीबाग: आज झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के आदेशानुसार छापामारी अभियान विद्युत विभाग द्वारा चलाया गया है। छापामारी अभियान जाकिर हुसैन रोड स्थित, दिकदाबू तालाब क्षेत्र में किया गया। 31 परिसरों की जांच की गई, जिसके 5 उपभोक्ताओं के परिसर में बिजली ऊर्जा का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा था…जिनमे सौकत अली, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद सलीम, अकबरी खातून, अब्दुल मतीन शामिल थे।
इस छापामारी अभियान में जेई अवतेश कुमार लाइनमैन अशोक साहू, राकेश रजक, अजय साव और अन्य शामिल थे। 132000 का जुर्मना लगाया गया है। जांच में कुछ घरो का विद्युत मीटर भी खराब पाया गया है, जिसे अवेदन देकर बदलने का निर्देश भी दिया गया है। ज्ञात हो अभी पूरे शहर में मुफ्त में बिजली मीटर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगया जा रहा है। जिसकी प्राथमिकता के आधार पर सालो से खराब मीटर बदलने का कार्य भी किया जा रहा है… सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि, जल्दी से जल्दी खराब पड़े मीटर को हटाकर नए मीटर लगाएं।
बिजली चोरी से बचने का प्रयास करे, सरकार द्वारा 200 यूनिट माफ़ी भी दिया जा रहा, ऐसे में अपने बिजली का उपयोग सही ढंग से और मीटर से ही करे।
Leave a comment