रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद कार्यालय रामगढ़ द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को सहायक आयुक्त, उत्पाद श्री अजय कुमार गोंड के नेतृत्व में रामगढ़ थाना अंतर्गत कैथा के गोबरदरहा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया।

*इस दौरान विभिन्न ब्रांड के कुल 885 बोतलों में 272.925 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया वही स्थल से 50 कार्टून विभिन्न ब्रांड एवं साइज के खाली बोतल, 10 बंडल विभिन्न ब्रांड के लेबल, 3 कार्टून विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 2 बंडल उत्पाद आसंजक लेबल/ होलोग्राम एवं 1 तीन पहिया वाहन को जप्त किया गया वही स्थल से छलदेव महतो नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में सहायक आयुक्त उत्पाद श्री अजय कुमार गोंड, अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेस कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अमित मड़की, पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित है।*
Leave a comment