रांची : रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बांकी भुरसूडीह गांव में बीते शनिवार को 22 वर्षीय सुरेश स्वांसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने बताया कि हत्या किसी आपसी रंजिश के कारण की गई प्रतीत हो रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मृतक के भाई सोनाराम स्वांसी और पिता एतवा स्वांसी ने पुलिस को बताया कि सुरेश गांव के ही विभीषण स्वांसी के साथ मशरूम चुनने धान के खेत गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो इसी दौरान विभीषण घर लौटता दिखा। पूछने पर उसने बताया कि गांव के जगदीश स्वांसी, हरि मुंडा और पूर्ण स्वांसी ने जमीन विवाद को लेकर सुरेश पर ‘तोनों’ (धारदार हथियार) से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शव खेत में पड़ा है।
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं। मृतक सुरेश एक डेढ़ साल के बेटे का पिता था।
Leave a comment