Jharkhand

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कल से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Share
Oplus_131072
Share
Khabar365news

शहर में ट्रैफिक समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई थी। फिर एक मास्टर प्लान बनाया गया। बैठक में तय किया गया था कि मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए शहर में 19 जून से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया था कि यदि सड़क के फुटपाथ पर दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन को हटाने में जो खर्च आएगी उसकी भरपाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदार से की जाएगी। सड़क पर बेतरकीब ढंग से खड़ा किए गए वाहनों को जब्त किया जाएगा। विदित हो कि शहर की ट्रैफिक समस्या को निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरबिंद कुमार सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई थी। जिसमें सदर एसडीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, डीटीओ और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में साथ ही उनसे ट्रैफिक नियम अनुसार जूर्माना लगाया जाएगा।

मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की जरूरत

शहर की आबादी बढ़कर चार लाख छूने को है। जिस तरह से शहर की आबादी बढ़ रही है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उस हिसाब से ट्रेफिक व्यवस्था नहीं बदल पायी है। आये दिन ट्रैफिक की व्यवस्था से त्रस्त शहर के लोग अब कहने लगे हैं कि शहर की किसी दूसरे हिस्से में किसी काम से यदि जरूरी जाना है तो एक घंटा अतिरिक्त समय लेकर चलना होता है। नहीं तो निर्धारित स्थल पर पहुंचने में जाम के चक्कर में अक्सर देर हो जाती है। शहर को जाम से निजात दिलाने और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने को सांसद मनीष जायसवाल बेहद जरूरी मानते हैं। वहीं शहर के ज्यादातर लोगों का कहना है कि जिस तरह आबादी बढी़ है। ट्रैफिक व्यवस्था पहले से और ज्यादा बदतर हुई है। जिस तरह प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है। उसे धरातल पर उतारने की जरूरत है।

शहर के वैसे स्थल जहां अधिकतर जाम लगते हैं

ट्रैफिक थाना प्रभारी चितरंजन कुमार कहते हैं कि ट्रैफिक थाना में 138 पद सृजित है। लेकिन मात्र 38 अधिकारी और जवान तैनात हैं। चुनाव में अधिकारियों से लेकर जवानों की ड्यूटी लगी थी। सभी लौट आए हैं। रविवार को झील पर घूमने फिरने जाने के चक्कर में कल्लू चौक, इंद्रपुरी चौक, त्रिमूर्ति चौक के पास जाम की स्थिति बनती है। सामान्य दिनों में झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, नवाबगंज रोड, बंसीलाल चौक, सरदार चौक, गोला बाजार, कांग्रेस ऑफिस रोड, पीटीसी चौक, कोर्रा चौक पर जाम की स्थिति बनती रहती है।

टोटो और आगे बढ़ाने के चक्कर में बढ़ रही जाम की समस्यशहर में मेंन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड मालवीय मार्ग, जामा मस्जिद रोड, पंच मंदिर रोड मुख्य सड़क है। जो अतिक्रमण के चपेट में है। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ दुकाने सजती है। इसी सर्कल में गोला बाजार, डेली मार्केट और मुख्य बाजार है। इसी सर्कल के इर्द गिर्द खाने-पीने के समान से लेकर, कपड़ा, ज्वेलरी, जरूरत की सभी चीजें सब्जी और फलों की खरीददारी करने के लिए हजारों लोग से अधिक लोग प्रतिदिन जुटते हैं। टोटो के कारण जहां सुविधाए बढ़ी है। मगर हकीकत यह है कि जहां-तहां खड़ा कर पैसेंजर लेने के चक्कर में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। इसके अलावा यदि कहीं जाम लगता है तो दो पहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए बाएं दाएं कर आगे बढ़ते हैं। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद नो एंट्री जोन और वन वे सड़क में वाहन घुसा देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनती है। गुरु गोविंद सिंह रोड में डेली मार्केट और पैगोडा चौक के पास टोटो के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसी तरह में रोजाना पंच मंदिर चौक, इंद्रपुरी चौक पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्व. पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2026 की चैंपियन बनी CISF की टीम

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पीटीपीएस पतरातू में आयोजित स्व. पवन...

CrimeJharkhandPakur

हिरणपुर में अवैध क्रेशर संचालन से आम जनजीवन बेहाल

Khabar365newsपाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट हिरणपुर प्रखंड की शांत रातें अब...

JharkhandRanchiआस्थाधर्म-कर्म

टुसू परब : लोकसंस्कृति और स्वाभिमान का उत्सव: संजय सेठ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद

Khabar365newsभारत की सांस्कृतिक परंपरा में मकर संक्रांति केवल एक खगोलीय तिथि नहीं,...