Hazaribagh

आईसेक्ट इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत

Share
Share
Khabar365news

विज्ञान में मनीषा जायसवाल और कॉमर्स में रेणु कुमारी बनी कॉलेज टॉपर

हजारीबाग। आईसेक्ट इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान व कॉमर्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। बता दें कि आईसेक्ट इंटर कॉलेज का यह पहला बैच है। कॉमर्स में रेणु कुमारी ने 77.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं विज्ञान में मनीषा जायसवाल ने 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरे पायदान पर रही जबकि 72.8 प्रतिशत अंक हासिल कर लक्की कुमार तीसरे पायदान पर रहे। इसके अलावा विज्ञान में अर्चना कुमारी, मेहर रानी, आरती कुमारी, परिमल मंडी व सुषमा कुमारी समेत सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने विद्यार्थियों के शानदार सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही शिक्षकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। कॉलेज की प्राचार्या ममता शर्मा ने कॉलेज के शत प्रतिशत परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज का पहला बैच का रिजल्ट शानदार रहा है। इसमें विद्यार्थियों की नियमित मेहनत के साथ साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि आईसेक्ट इंटर कॉलेज में कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकाय की पढ़ाई करायी जाती है। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ कमजोर विद्यार्थियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाओं की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराई गई है, साथ ही स्मार्ट कक्षाओं का भी संचालन किया जाता है।कॉलेज के शिक्षक एसएनके उपाध्याय, अभिमन्यु पांडे, बीरेंद्र कुमार, डॉ बचनदेव राय, प्रियंका मेहता, पूजा भारती, अर्जुन राणा, संतोष रविदास, सुशांत झा, ऋचा, संजय कुमार सहित अन्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताते चलें कि आईसेक्ट इंटर कॉलेज में 11वीं का नामांकन जारी है। इच्छुक विद्यार्थी मटवारी स्थित कॉलेज के कार्यालय जाकर या 7479708899, 8002748899 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
Hazaribagh

दारू थाना में नए प्रभारी के रूप में इकबाल हसन ने किया पदभार ग्रहण

Khabar365news दारू (हजारीबाग),: दारू थाना में थाना प्रभारी का कार्यभार परिवर्तन शनिवार...

Hazaribagh

कटकमदाग में नए अंचल अधिकारी के रूप में सत्येंद्र कुमार पासवान ने किया पदभार ग्रहण

Khabar365newsकटकमदाग (हजारीबाग): कटकमदाग अंचल कार्यालय में शनिवार को नए अंचल अधिकारी सत्येंद्र...

Hazaribagh

लोहसिंघना थाना में निशांत केरकट्टा ने संभाला थाना प्रभारी का पदभार

Khabar365newsरिपोर्ट/आरिफ खन हजारीबाग: लोहसिंघना थाना में शनिवार को पुलिस प्रशासन में बदलाव...

Hazaribagh

बड़ा बाजार ओपी को मिला नया प्रभारी, पंकज कुमार ने संभाला पदभार

Khabar365news हजारीबाग, 2 अगस्त 2025: हजारीबाग शहर स्थित बड़ा बाजार ओपी में...