रांची। सेवानिवृत्त मेकाॅन डायरेक्टर व स्नेह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के आकस्मिक निधन की दुखद सूचना संस्थान और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका निधन 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार), शाम 4:00 बजे हुआ।
स्नेह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स (पॉलिटेक्निक कॉलेज), संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स’ ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, संतोष कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री शशि भूषण प्रसाद ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। वे संस्थान की डायरेक्टर, डॉ. रश्मि के पति थे।
इस शोक की घड़ी में संस्थान का प्रत्येक सदस्य शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है।
Leave a comment