रांची | रांची के ब्लाक चौक के डोक्टर
उपेन्द्र का गली के पास करीबन 5 से 6 राउंड चली गोली | इस घटना में घायल कौन हुआ या किसी की मौत हुई है इसकी पुस्ती नहीं हो सकी है | खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी | रांची में आये दिन अपराधियों का मनोबल सातवे आस्मां पर है | मौके पर लोगो से इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है | यह घटना किसी को समझ नहीं आ सकी है | यह कांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी | कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके ब्लॉक चौक के पास अपराधियों ने आज गुरुवार सुबह जमीन कारोबारी को गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दो अपराधी पैदल आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक लूटकर फरार हो गये. जमीन कारोबारी की पहचान अवधेश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Leave a comment