मांडू सारुबेडा से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
रामगढ़ /झारखंड – रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत सारुबेडा हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी जलेश्वर करमाली सी सी एल मे कार्यरत थे और उनका करमाली समाज में बहुत ही अच्छा पड़ा था l करमाली समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह ट्रेड यूनियन के नेता भी थे जलेश्वर करमाली महाकुंभ में स्नान के लिए उत्तर प्रदेश गए हुए थे उसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया जिसका प्रतिक शरीर आज सारुबेडा सी सी एल कॉलोनी लाया गया l जहा आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा l लोगों में शोक की लहर है i
Leave a comment