
रांची । गरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मीत ग्रंथी भाई सूरज सिंह जी जिनकी पिछले दिनों आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, उनकी अंतिम अरदास के उपलक्ष में गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 28 सितंबर, रविवार को सुबह 8:30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा ” जो हर का प्यारा सो सबना का प्यारा…..” शब्द गायन से हुई. तत्पश्चात गुरु नानक सत्संग सभा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने ” जो आईआ सो चलसी सबकी आई वारीऐ….”एवं ” गुरमुख जनम सवार दरगह चलिआ….” शबद गायन किया.

गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढा ने भाई सूरज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए साध संगत को बताया कि भाई सूरज सिंह शांत स्वभाव के तथा हंसमुख और मिलनसार थे.वह गुरुद्वारा साहिब में मीत ग्रंथी के रूप में पिछले 35 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. सत्संग सभा के सचिव मनीष मिढा ने भाई सूरज सिंह को सरल स्वभाव का बताते हुए उनके साथ बिताए गए पलों को साध संगत के साथ सांझा किया.

भाई सूरज सिंह के परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए इस मौके पर गुरु नानक सत्संग सभा के श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया.
श्री आनंद साहिब जी के पाठ, ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह जी द्वारा अरदास,हुकुमनामा एवं प्रशाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति सुबह दस बजे हुई.मौके पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चाय नाश्ता का लंगर चलाया गया.

आज के दीवान में सुरेश मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, हरगोविंद सिंह,हरीश मिढा, अशोक गेरा,इंदर मिढा,रमेश पपनेजा, मोहन काठपाल,नरेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा,केशव दास मक्कड़,अश्विनी सुखीजा,रमेश गिरधर,पवनजीत सिंह खत्री,नवीन मिढा,अनूप गिरधर,आशु मिढा,मनीष गिरधर,राकेश गिरधर, वेद प्रकाश मिढा समेत अन्य उपस्थित थे.
Leave a comment