झारखंडब्रेकिंग

छात्रा, बैंक कर्मी और डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत, 24 घंटे के अंदर की तीनों घटना

Share
Share
Spread the love

गोड्डा : गोड्डा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार को 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। ललमटिया थाना क्षेत्र के हुरासी सीएचपी के पास स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। मृतका की पहचान साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। साक्षी अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, स्कार्पियो शंभू लोहार की थी। गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है। स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने हर बिंदु पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका छोटा धमनी गांव की रहने वाली थी। वह MP आदर्श स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। उसके पिता अशोक लोहार का कई साल पहले निधन हो चुका था। उसकी मां महगामा रेफरल अस्पताल में जनरल मजदूर के रूप में काम करती हैं। साक्षी चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोडरमा में बैंक कर्मी की मौत
कोडरमा में सोमवार को एक दुखद सड़क हादसे में निजी बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। चंदवारा थाना क्षेत्र के जामुखाड़ी में शाम 4 बजे यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान कोडरमा के तीनतारा निवासी विवेक सिंह (28) के रूप में हुई है। विवेक हजारीबाग के बरही स्थित एक निजी बैंक में काम करते थे। वह बरही से कोडरमा अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज बारिश के कारण बाइक का पहिया फिसल गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विवेक का हेलमेट उछलकर दूर जा गिरा और उनका सिर डिवाइडर से टकरा गया। सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है। मृतक के पिता राजेंद्र सिंह को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


बोकारो में डिलीवरी बॉय की मौत
बोकारो में एक दुखद घटना सामने आई है। सेक्टर 5 पेट्रोल पंप के पास रविवार रात करीब 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय अंकित तुरी (21) की मौत हो गई। उनके साथ मौजूद दोस्त सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब दोनों दोस्त राम मंदिर, सेक्टर 6 से सामान लेकर लौट रहे थे। सुमित को गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित तुरी चीरा चास के तुरी मोहल्ले का रहने वाला था। उसके पिता सहदेव प्रसाद तुरी का देहांत कोरोना महामारी के दौरान हो चुका था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अंकित की मां दूसरों के घरों में काम करती हैं। अंकित ने हाल ही में ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू की थी। परिवार का गुजारा सरकारी राशन और मां की मेहनत से चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा सेक्टर 6 थाना के पीसीआर वाहन से हुआ। थाना प्रभारी सुनीता ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ी नियमित गश्त पर थी। पीसीआर वैन ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद बीजीएच रेफर कर दिया गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

JAC ने 11वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें की घोषित, 20 मई से शुरू होगा एग्जाम 

Spread the loveझारखंड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा की...

झारखंडब्रेकिंग

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को लगेगा आधार लिंक शिविर 

Spread the loveमुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़े लाभुकों के लिए आधार...