इचाक: प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा गांव में संचालित मॉडल स्कूल में छात्रों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे वर्ष अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई। सम्मान समारोह में डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के वार्षिक परिणामों का वितरण भी किया गया। विद्यालय में कक्षा 6 के विक्की कुमार, कक्षा 7 के ऋषभ राज, करण कुमार, सलोनी राणा, तथा कक्षा 8 की संगम कुमारी और नंदनी कुमारी को उनकी अनुशासित उपस्थिति के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने अपने संबोधन में कहा ये बच्चे समाज का भविष्य हैं। इनकी नियमित उपस्थिति यह दर्शाती है कि वे शिक्षा के प्रति गंभीर हैं। अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर हरसंभव सहायता दी जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा कि निरंतर उपस्थिति से न केवल छात्रों का अनुशासन बेहतर होता है, बल्कि उनकी शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, अरुण कुमार, इम्तियाज आलम, शिक्षिका श्वेता आनंद सहित कई शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना और अनुशासन को प्रोत्साहित करना था, जिससे अन्य छात्र भी शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित हों।
Leave a comment