2 दिन पूर्व प्रतापगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की गई थी जान।।
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा और भदानीनगर के अलावा रांची के युवक का प्रतापगढ़ में हुई भीषण सड़क दुघर्टना में चार युवकों की जान गई थी जिसमे आज तीन युवकों का शव आने के बाद पूरा कोयलांचल गमहीन हुआ मृतक के परिवार जनों का रो-रोकर बूरा हाल हुआ साथ ही आसपास के लोग भी गम में डूबे, बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर रामलला के दर्शन के लिए निकले युवकों का प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे पर ड्राइवर की आंखें झपकने से भीषण सड़क दुघर्टना घटी थी, जिसमें अभिषेक ओझा भदानीनगर,सौरभ कुमार जवाहर नगर, सनाउल्लाह ग्राम चिकोर सहित एक अन्य रांची के युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद सभी शव को उत्तर प्रदेश के एंबुलेंस द्वारा लाई गई। जिस बीच मृतक के घर पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और सभी गमहीन के आशुओं में तब्दील हो गई। उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ से आई एंबुलेंस ने पहले भदानीनगर अभिषेक ओझा का शव परिजनों को सौंपा, फिर सौरभ कुमार जवाहर नगर का शव परिजनों को सौंपने के बाद सनाउल्लाह चिकोर निवासी के शव को उनके परिजनों को सौंपा गया, एक एक कर सभी के शव को सौंपने के बाद एंबुलेंस पुनः उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ वापस चली गई। वहीं एक युवक अभिषेक सिंह जो रांची के रहने वाले थे उनके परिजनों ने शव को दाह संस्कार के लिए बिहार छपरा की ओर ले गए हैं।
Leave a comment