Mahakumbh 2025: बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित कुर्रा के पास बोलेरो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे बोलेरे सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हादसे में एक महिला की मौत
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के गिरिडीह से एक बोलेरो में सवार होकर चार बच्चों के साथ कुल 10 लोग प्रयागराज जा रहे थे, तभी एनएच 19 पर ये हादसा हो गया. जिसमे 50 वर्षीय सुदामा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज
वहीं मामले की तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
Leave a comment