धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक स्टील दुकान पर किन्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किन्नर सुनैना दुकान पर पैसे मांगने पहुंची थी। इस दौरान दुकानदार ने हथौड़ी से उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद किन्नर समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग और राहगीर भी किन्नरों के समर्थन में खड़े हुए। सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को खोजकर घटनास्थल पर लाया। दुकानदार ने किन्नर से माफी मांगी।
Leave a comment