Indian railways

अपने प्रेमी के घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी युवती का ग्रामीणों व परिजन ने कराई शादी

Share
Share
Khabar365news

DHANBAD – news ईस्ट वसुरिया की रहने वाली प्रेमिका (निशा) राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के रहने वाले प्रेमी (उत्तम) के संपर्क मे आया था दोनो के बीच प्यार हुआ, प्रेमी व प्रेमिका 4 वर्ष से प्यार करते थे, इसी बीच प्रेमी युवक शादी न करने की बात कही थी, तो प्रेमिका (निशा) प्रेमी (उत्तम) के घर मे 72 घंटे से कड़ाके की ठंड मे बाहर मे धरने मे बैठ गई,
लड़की के मुताबिक, राजगंज का महेशपुर गांव निवासी उत्तम महतो और उसके बीच पिछले चार साल से मोहब्बत का रिश्ता है। वह धनबाद में एसएसएलएनटी कॉलेज में पढ़ती थी, तभी उत्तम के संपर्क में आई थी। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी। उसने उससे शादी का वादा किया था। दोनों एक-दूसरे के परिजनों के घर भी एक साथ कई बार गये हैं। दोनों परिवारों के बीच शादी पर सहमति भी बन गई थी और इसकी तारीख भी तय हो गई। लेकिन तय तारीख से 20 दिन पहले उत्तम ने शादी से इनकार कर दिया। जब युवती को कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अपनी दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने प्रेमी के गांव महेशपुर पहुंची और युवक के घर के बाहर बैठ गई। इसके बाद उत्तम फरार हो गया और उसके घर वालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया।
युवती की जिद थी कि उत्तम से कम से कम एक बार उसकी बात कराई जाए। स्थानीय मुखिया सहित कई लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी है। गांव वालों ने उसे कंबल आदि दिए थे। मुखिया ने इसकी सूचना राजगंज पुलिस को दी थी। इसके बाद गुरुवार देर रात महिला पुलिस उसे जबरन उठाकर थाना ले गई। बाद में उसे उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया।

पिता के बयान पर पुलिस ने की कारवाही-

पिता के बयान पर पुलिस ने उसके प्रेमी महेशपुर गांव निवासी उत्तम महतो के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज की है, लेकिन युवती का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उसका प्रेमी जेल जाए। वह तो उससे शादी करना चाहती है। बता दें कि प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती उसके घर के आगे बीते मंगलवार से धरने पर बैठी थी। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठी इस लड़की को मनाने के लिए मुहल्ले के लोग तो आगे आए, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। लड़की के धरना पर बैठने की खबर मिलते ही उसका प्रेमी फरार हो गया था ,

प्रेमी व प्रेमिका की हुई शादी –
72 घंटे धरने के बाद रविवार दोपहर को प्रेमी व प्रेमिका दोनो की शादी दोपहर को राजगंज के गंगापुर लिलोरी मंदिर मे दोनो के परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से हुई, वही लड़की निशा व लड़का उत्तम ने कहा की परिजन व ग्रामीण के सहयोग से शादी हुई अच्छा लग रहा हैं और शादी कर खुश हैं,

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
DelhiIndian railwaysNationalNew Delhi

आज 553 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की नींव रखेंगे PM मोदी, 19 हजार करोड़ की लागत से किया जाएगा पुनर्विकसित

Khabar365newsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे...

Indian railways

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर नव झारखंड फाउंडेशन के अध्यक्ष ने दी बधाई

Khabar365newsझारखंड प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी झारखंड वासियों को हार्दिक बधाई...

CrimeIndian railwaysJharkhand

बिश्रा स्टेशन में रेल की ठहराव की मांग को लेकर चक्का जाम, यात्री परेशान

Khabar365newsजाम से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही पूरी...