घायलों का हो बेहतर इलाज एवं मृतक के परिजनों को मिले उचित मुआवजा : विनोद कुशवाहा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम महाकुंभ के लिए रवाना होने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों के बेहोश होने की भी खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाकुंभ में जाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन में सीट पाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे की ओर से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण स्थिति बिगड़ती चली गई और कई लोगों की जान चली गई। झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद कुशवाहा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और केंद्र सरकार तथा रेलवे प्रशासन को इस हादसे का पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जानी चाहिए थीं और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए थी। लेकिन रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हृदयविदारक घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव ने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सरकार को यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।
Leave a comment