साहिबगंज के राजमहल में बदमाशों ने एक युवक की चाकू से हत्या कर दी। घटना सोमवार की है। युवक अपने दोस्तों के साथ बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी पीछे से एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी मंगल रविदास के 16 वर्षीय पुत्र करण रविदास के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार करण रविदास अपने दोस्तों के साथ राजमहल थाना क्षेत्र स्थित सूर्य देव घाट परिसर में बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी पीछे से किसी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आनन फानन में दोस्तों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजमहल थाना अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी।
Leave a comment