रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
झारखंड राज्य में कार्यरत लगभग 1.25 लाख पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला राज्य का सबसे बड़ा संगठन NMOPS / JHAROTEF के आह्वान पर आज दिनांक : 11.07.2023 को पुरे जिलें के लगभग सभी कार्यालयों में पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने “ *मैं जनसेवक के साथ हूँ* ” सहित ” *वेतन पेंशन पर कोई प्रहार, नहीं सहेगा कर्मचारी परिवार* “ लिखित बिल्ला लगाकर कार्यों का निष्पादन किया । इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में सरकार को कर्मचारी एकता का परिचय देते हुए ये चेतावनी दी की राज्य के किसी भी संवर्ग के वेतन – पेंशन पर यदि कोई भी प्रहार होगा तो राज्य के सभी कर्मचारी एक साथ प्रत्यक्ष आन्दोलन पर उतर जायेंगे । आज का बिल्ला लगाकर काम करने का कार्यक्रम इसकी झांकी है, यदि अगले 2 दिनों में कृषि विभाग जनसेवकों के वेतन घटाने संबंधी आदेश को निरस्त कर वार्ता करते हुए माँगों को पूरा करने का स्पष्ट आदेश नहीं निकालती है तो, जिलें के सभी सरकारी सेवक jharotef के दिशा निर्देश पर पिछले 64 दिनों से चल रहे जनसेवक आन्दोलन में प्रत्यक्ष भागीदारी करने को बाध्य होंगे ।ज्ञात हो कि झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर राज्य के सभी जनसेवक 09.05.2023 से अपने वेतनमान घटाने के विरोध में और 11-सूत्री लंबित मांगों को लेकर पिछले 64 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं । इस पर भी कृषि विभाग और सरकार के स्तर से लगातार चुप्पी से न सिर्फ़ जनसेवक संवर्ग बल्कि पुरे राज्य के सभी कर्मचारियों में अपने वेतनमान के प्रति असुरक्षा का भाव और रोष पैदा कर रहा है ।उक्त “महाधरना कार्यक्रम” में VLW (जनसेवक ) संवर्ग का साथ NMOPS / JHAROTEF, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, सहित अन्य सभी पदाधिकारी / शिक्षक / कर्मचारी संगठनों ने दिया । सभी संवर्गों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरकारी सेवकों के हितों के विरुद्ध नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली, वेतनमान, ग्रेड-पे संबंधी विभागीय षड्यंत्र का एक स्वर में विरोध करते हुए VLW (जनसेवक) के ग्रेड-पे को घटाने सम्बन्धी आदेश को तत्काल निरस्त कर माँगें पूरी करने की बात कही है।
Leave a comment