रामगढ़ जिले के पतरातु सौंदा बस्ती सरैया टोला स्थित आज संध्या एक कार की चपेटे में आने से बाइक सवार दो युवक हुआ घायल स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्हें रिम्स रेफर किया गया । जानकारी अनुसार पतरातु सौंदा बस्ती मुख्य मार्ग पर बाइक सवार पतरातु से भुरकुंडा रीवर साईड की और आ रही थीं जिस बीच विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई घटनाक्रम में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए घायल युवक रिवर साइड चीफ हाउस का रहने वाला है जिसका नाम तूफान साव वहीं दुसरा युवक साजन प्रसाद दोनों ही युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया।
Leave a comment