Jharkhand

18 मार्च से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन

Share
Share
Khabar365news

धनबाद:झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय अष्टम प्रांतीय अधिवेशन आह्वान 2023 आगामी 18 और 19 मार्च 2023 को धनसार चौक स्थित सिद्धि विनायक रिसोर्ट में होगा। इस दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में लगभग 1000 युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे।प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानियाँ, राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया और आगामी सत्र के लिए निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया ने दी।प्रेस वार्ता में मंच के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

सुभाष लिखमानिया ने बताया कि अधिवेशन का नाम आह्वान है जबकि इसकी थींम है-प्रयास, प्रगति और परिवर्तन।इन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दौरान सत्र 2021-23 में संपादित कार्यक्रमों की समीक्षा अवलोकन के साथ-साथ आगामी सत्र के लिए कुछ संकल्पों का निर्धारण होगा और सत्र 22 23 में शाखाओं के द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर वार्षिक पुरस्कारों का वितरण भी इस अधिवेशन के दौरान होगा। इस अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष चेतन गोयनका है। अपनो से अपनी बात के जरिए होगा मोटिवेशन
देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम सेठिया 18 मार्च को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 2 घंटे के सत्र में व्यक्तित्व विकास, सांगठनिक क्षमताओं का क्रमिक उत्कर्ष करने सहित सार्वजनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित बातें करते हुए सदस्यों से संवाद करेंगे और मोटिवेशनल स्पीच देंगे। एक देश एक माटी की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता रैली का होगा आयोजन दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन 19 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय विकास एवं एकता रैली के माध्यम से देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। रैली के दौरान छऊ नृत्य, उलगुलान के जनक और धरती के आबा भगवान बिरसा मुंडा की झांकी सहित लाइव अमृतधारा को दिखाते हुए विभिन्न आंचलिक संस्कृति की प्रस्तुति इस अधिवेशन में होगी।दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने हेतु केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, जामा विधायक सीता मुर्मू, देवघर के विधायक नारायण दास, महगामा विधायक दीपिका पांडे, कोडरमा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल अनूप सिंह बोकारो विधायक वीरेंद्र नारायण, चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बावरी, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम, डाल्टनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, धनबाद एक पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित प्रसिद्ध विभूतियों को निमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया है। जिनमें से कुछ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, प्रयास किया जा रहा है कि इस अधिवेशन को कोयलांचल के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज के एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में स्थापित किया जाए।17 को होगी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक
मंच के अधिकारियो ने बताया कि दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के पूर्व 17 मार्च को गोविंदपुर स्थित होटल मधुबन में अष्टम प्रांतीय कार्यसमिति की पांचवी बैठक संध्या 5 बजे से गोविंदपुर और गोविंदपुर उन्नति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी।मीडिया प्रभारी ने बताया अधिवेशन के निमित्त प्रांतीय समन्वयक के रूप में आशुतोष काबरा एवं शाखा की तरफ से आवास व्यवस्था-नितिन अग्रवाल, संदीप बुधिया, रैली प्रभारी-सुशील सांवरिया, हर्ष सांवरिया, भोजन व्यवस्था प्रभारी-कमलेश केजरीवाल, पीयूष कुमार, प्रदीप अग्रवाल, पंजीकरण-मुकेश सोमानी, विकास झाझरिया, फोटो और बैनर प्रदर्शनी-विनीत खेतान, पलकेश कुमार रौनक, मंच व्यवस्था-राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, चिकित्सा-रौनक डालमिया, सुनील सोनी,मीडिया प्रभारी-रोहित सरावगी, प्रचार प्रसार प्रभारी-हर्ष सावरिया प्रभात पोद्दार आदि को जिम्मेदारियां दी गई है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandLohardagaSocialझारखंडब्रेकिंगलोहरदगा

धान कूटने के दौरान साड़ी फंसने से महिला पुनम कुमारी की मौत

Khabar365newsकुडू प्रखण्ड के पंचायत सलगी के गांव खम्हार में दर्दनाक हादसा, खबर...

BreakingCrimeJharkhandPakur

एएसआई को पेड़ में बांधकर बनाया बंधक

Khabar365newsदो एएसआई गम्भीर रूप से घायल दो आरोपी को पुलिस ने किया...

BreakingCrimeJharkhandRanchi

वेज की जगह नॉन-वेज चला गया पार्सल, सनक में ठोक दिया विजय को गोली, मौ’त

Khabar365newsरांची : राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वेज की...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...