रामगढ़: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुकों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत ससमय लाभुकों को पशु उपलब्ध करा देने एवं इसके साथ ही अनिवार्य रूप से मेडिकल किट का वितरण भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार को बिरहोर क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत विशेष कैंप आयोजित करने एवं नियमित रूप से समूह के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें योजना के माध्यम से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
Leave a comment