सुत्र:- रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र खैरा मांझी रोड सावित्री पेट्रोल पंप स्थित बाईक सवार अज्ञात अपराध कर्मियों ने चलाया गोली। बताते चलें कि एक बाइक पर तीन लोड सवार अज्ञात अपराधकर्मी ने गुस्से में यह कहते हुए हवाई फायरिंग किया गया कि पेट्रोल बंद रखने को कहा गया किस्से पूछकर खोला गया यह कहकर हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। घटनाक्रम का सूचना मिलते ही पतरातु पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही स्थानीय लोगों का भिड़ भी जुट गई है। हालांकि पूरे मामले पर पतरातु थाना प्रभारी से संपर्क साधने पर किसी कारणवश बात नहीं हो पाया है इसलिए पुलिस द्वारा अधिकारी पुष्टि नहीं किया गया।
Leave a comment