रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में कल अयोध्या से आएं हुए पवित्र क्लश अक्षत का नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसे लेकर आज विश्वहिंदू परिषद् ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी l

बताते चलें कि यह पवित्र कलश एवं अक्षत नगर भ्रमण कार्यक्रम शास्त्री चौक से कल सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा जो थाना चौक भुरकुंडा के काली मन्दिर तक जाएगी और कार्यक्रम 3 बजे तक समाप्त हो जायेगा lइस कार्यक्रम में इस्कोन रांची से आया हुआ टीम विशेष रूप से उपस्थित रहेगा lदूर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने भुरकुंडा के सभी माताएँ बहनो सहित सभी नगर वाशी से से इस कार्यक्रम. में उपस्थित होने का आग्रह किया है l
Leave a comment