
डकरा : डकरा पुल के समीप सोमवार की सुबह 8 बजे एक होंडा साइन मोटरसाइकिल जिसका नम्बर JH01DD/8879 चोरी हो गयी।इस सम्बंध मिली जानकारी अनुसार डकरा निवासी नवीन झा सुबह डकरा पुल के समीप मछली लेने गये वही स्थित एक चाय दुकान में चाय पीकर मछली ले कर वापस आये तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है नवीन झा ने बातया की मोटरसाइकिल का हेंडल लोक था चाभी भी उसी के पास है मात्र 10 मिनट के भीतर ही किसी मे मोटरसाइकिल लेकर भागा है इसकी सूचना खलारी थाना को दे दी गयी है
Leave a comment