रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सुंदर नगर एसबी एम पब्लिक स्कूल में आज नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस बीच छात्रों द्वारा डांडिया एवं गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेन्द्र प्रसाद एसआई शामिल हुए जिनका स्वागत विधालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र एवं बूके से किया गया। मौके पर श्री नरेन्द्र प्रसाद ने कहा देश की सांस्कृतिक धरोहर के तहत इस तरह का प्रतियोगिता होना चाहिए और आज एसबी एम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने अपने प्रतिभा से खुब मनमोहा है। बच्चे इसी तरह प्रतिभा के धनी हो और शिक्षा की अग्रसर होकर देश के विकास में भा दें।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं रंग-विरंगे पोशाकों से सुसज्जित डांडिया की धुन पर खुब थिरके इस अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति वंदना के साथ-साथ डांडिया से संबंधित एक से एक गाने बजे एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जिससे एसवी एम विद्यालय प्रांगण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता कृष्णानंद एवं संचालन इंदू देवी ने किया।मौके पर उपस्थित शिक्षक:- हेमंत कुमार वर्मा, गुरेंदर बल्होत्रा, शहबाजिया परवीन। नंदनी कुमारी,मंजू देवी,मधु सागर, लीला,अलीला, आरती, वंशिका, मनीषा इत्यादि

Leave a comment