
Report: Arif Khan
कटकमसांडी (हजारीबाग): बिजली विभाग लगातार लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है इसी को लेकर अक्टूबर महीने में लाइन डिस्कनेक्शन कटकमसांडी अनुमंडल में 54 लोगों पर एफआईआर हुआ, 18 लाख जुर्माना हुआ…445 लोग का लाइन काटा है जिन पर लगभग,13877458/-का बकाया है यह जानकारी कटकमसांडी अनुमंडल के सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति (एसडीओ) ने दी है। और साथ ही बिजली विभाग द्वारा पूरे हजारीबाग वासियों से अपील किया गया है कि बिजली चोरी को ना कहे… समय से बिल का भुगतान करे।नवंबर माह में विभाग के आदेश पर ये कार्यकर्म जारी रहेगा..अनावश्यक असुविधा से बचाव के लिए… मीटर को ओपन सर्विस वायरिंग लगवाएं…हर महीने बिजली का बिल समय से भुगतान करे…जिन उपभोक्ता का मीटर खराब हो… बिजली ऑफिस से संपर्क कर के डिजिटल मीटर लगवाना सुनिश्चित करे.. पुराने एनालॉग मीटर को वी बदलना जरूरी समझे, वैसे उपभोक्ता का बिल नही बनाया जाएगा और लाइन वी काटा जाएगा।
Leave a comment