रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा-कुल्ही पुल के कुछ दूरी स्थित पोटमदगा बेलियागड़ा भेड़ा नदी में डूबे व्यक्ति का शव आज मगंलवार को पतरातू नाविक संघ जियाउल एवं वजीर के रेस्क्यू टीम ने शव को रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव के बारामदगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया। मालुम हो कि भेड़ा नदी में मवेशियों को पार कराने के दौरान सोमवार की दोपहर 12 बजे पोटमदगा निवासी मनुस महतो नदी में डूब गया। उक्त व्यक्ति की खोजबीन करने के लिए एनडीआरएफ मछुआरे और ग्रामीणों द्वारा देर शाम तक कोशिश की गई लेकिन सफलता हांथ नही लगी। जिसके बाद आज दुलमी सीओ और बीडीओ ने पतरातु नाविक संघ जियाउल एवं वजीर के रेस्क्यू टीम को पतरातू से बुलवाया गया। जिसके घंटो मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया। मालुम हो कि मनसु महतो अपने परिवार पत्नी, दो बेटी और दो बेटे को अपने पीछे छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके सहित परिजनों में शौक़ की लहर है।
Leave a comment