रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित एकल अभियान रामगढ़ अंचल संच भुरकुंडा एवं संच पतरातु का सामूहिक दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अंचल महिला समिति सचिव एवं भुरकुंडा संच समिति के तत्वावधान में भुरकुण्डा पंचायत सचिवालय में एकल अभियान द्वारा दो दिवसीय आवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीप प्रजोल्न मंत्र ओंकार, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा कर वर्ग को शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एकल अभियान रामगढ़अंचल महिला समिति सचिव *सुश्री अनामिका श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित हुई* ।उन्होंने अपने सम्बोधन में बताए की एकल अभियान का कार्य ईश्वरीय कार्य है इस कार्य को अपने क्षेत्र में ठीक प्रकार कार्य हो इसके लिए आप सब को दो दिवसीय (30घंटा) प्रशिक्षण में बुलाया गया इस प्रशिक्षण आप सब ध्यान केंद्रित कर प्रशिक्षण वर्ग में रहेंगे और जो भी विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा उसको अपने में एकल विद्यालय के माध्यम से गांव में बताएंगे। इस मौके पर भुरकुंडा संच समिति सचिव श्री मान विक्रम जी, पतरातु के समाज सेवी अवधेश सिंह भुरकुण्डा पंचायत मुखिया श्रीमान अजय पासवान, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख नंदकिशोर महतो, संच प्रमुख नागेश्वर महतो संच प्रमुख शांति देवी संच व्यास सुश्री अमृता कुमारी, गांव से आए हुए आचार्या उपस्थित रहे।
Leave a comment