रामगढ़ जिले के सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति एवं स्याल परियोजना पदाधिकारी ने रोड सेल चालू करने को लेकर पार्किंग विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया।बताते चलें कि सौंदा बस्ती के विस्थापित जो दो गुट में बंटे हुए थे लेकिन अब ये दोनों दो गुट में आपसी समझौते सुलाह हो गई है। और आज संयुक्त रूप से सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति के परामर्श पे सयाल डी चेकपोस्ट के पास सीसीएल प्रबंधन के द्वारा ट्रक पार्किंग स्थल का चयन करते हुए सम्पूर्ण स्थल का समतलीकरण कराया गया तथा विधि व्यवस्था बनाई साथ ही विस्थापित कार्यालय का स्थल चयन करते हुए निर्माण कार्य यथा शीघ्र चालू करवाने का निर्देश दिया गया । मौके पे मुख्य रूप से उपस्थित: परियोजना पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, ए एसएस आई बीडी राय, ए एसएस सुरजदेव सिंह एच एसजी अशोक कुमार, समिति के नितेश कुमार , अंबर कुमार,ललन प्रसाद, पिंकू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, बबलू प्रसाद, छोटन प्रसाद, निरंजन प्रसाद, गुरुदयाल प्रसाद, भोला साव, नरेंद्र प्रसाद, चत्रभूज प्रसाद, राज कुमार, रूपेश कुमार इत्यादि
Leave a comment