रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय स्थित आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक एवं जिप उपाध्यक्ष रीता देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता व मुखिया अजय पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में शिक्षा विभाग। स्वास्थ्य विभाग।अबुवा आवास। वन विभाग। पशुपालन विभाग। खनन विभाग। बिजली विभाग आयुष्मान विभाग सहित राशनकार्ड वृद्धा पेंशन । विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन इत्यादि समस्या संबंधित शिविर कैंप लगाए गये। मौके पर बीडीओ मनोज गुप्ता ने कहा इस शिविर में सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजना एवं आमजनों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन एवं सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कहा राज्य सरकार आम जनता की सेवा और हर एक समस्या का त्वरित समाधान हेतु समर्पित प्रतिबद्ध है।इस शिविर के दौरान पंचायत सेवक मोहनराम और प्रज्ञा केंद्र संचालक जितेंद्र कुमार के खिलाफ जनता का गुस्सा फुटा और विधायक और विडियो से इसकी शिकायत की।भुरकुंडा पंचायत वासियों का कहना है जितेंद्र कुमार दुसरे पंचायत क्षेत्र लबगा के रहने वाले हैं और गलत तरीके से यहां प्रज्ञा केंद्र चला रहें और लोगों के प्रति इनका व्यवहार भी सही नहीं है इसलिए कारवाई की मांग की। जिसपर संज्ञान लेते हुए बीडीओ मनोज गुप्ता ने जमकर फटकार लगायी।
Leave a comment