सद्दाम खान की रिपोर्ट
लोहरदगा । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज मंगलवार को प्री-मैट्रिक छात्रवृति एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति का अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के 10924 छात्र-छात्राओं का अनुमोदन, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के 250 छात्र-छात्राओं का अनुमोदन, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवति योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के 44 छात्र-छात्राओं का अनुमोदन और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 26 शिक्षण संस्थानों के नवीकरण एवं 01 नये शिक्षण संस्थान के निबंधन के अनुमोदन पर चर्चा हुई। साथ ही, सर्वसम्मति से प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया एवं आवश्यक निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिये गये।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता सौरभ प्रसाद, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुजाता कुजूर, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदााधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक व अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment