रांची। रांची के बूटी मोड़ के पास सब्जी लदा टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि टेंपो में ओवरलोड सब्जी लदे होने के कारण हुई यह दुर्घटना । बूटी मोड़ की ओर आ रही टेंपो जिसमें जरूरत से ज्यादा सब्जी लोड थी साथ में दो महिला भी बैठी ही थी। ओवर लोड के कारण चालक टेंपो को सड़क किनारे खड़ी कार मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टेंपो आगे से पूरी तरह दब गया जिसमें चालक घायल हो कर बुरी तरह फँस गया था। घटना के बाद तुरंत लोगो के सह योग से चालक को बाहर निकला गया। साथ मे दोनों महिला को हल्की चोट आई थी। मौके पर प्रशासन पहुँच कर घायल चालक को रिम्स भेज दिया।
Leave a comment