कटकमसांडी, (हजारीबाग) कंडसार पैक्स लिमिटेड में निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। नीतीश कुमार को 76 मत, राकेश कुमार सिंह को 148 मत, संजय मेहता को 121 मत, 7 मत पत्र रद्द हुए। इस तरह से कुल 352 मत पड़े। निर्वाचन कार्यक्रम में निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद शौकत सरवर, अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी आनंद तिर्की, प्रशासक सुनील हेंब्रम, मजिस्ट्रेट रामचंद्र यादव की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। बूधवार को निर्वाचन पदाधिकारी मो. शौकत सरवर की मौजूदगी में चुनाव गुप्त मतदान द्वारा कराया गया। चुनाव में राकेश कुमार सिंह विजयी हुए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार मेहता को 27 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल किए। निर्वाचन पदाधिकारी मो. शौकत सरवर ने राकेश कुमार सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप कर जीत की बधाई दी और पैक्स के प्रति बखूबी दायित्व निर्वहन करने की सलाह दी।
Leave a comment