Jharkhand

लूट का मामला: बड़ा बजार पुलिस की कामयाबी, गिरफ्तार किए गए आरोपी

Share
Share
Khabar365news


हजारीबाग : एक दिल दहला देने वाली घटना में, पवन कुमार यादव (पिता: दमोदर यादव, निवासी: बेलाडीह, थाना मरकचो, जिला कोडरमा) के साथ लूटपाट की गई। घटना के वक्त पवन कुमार, जो वर्तमान में इमलीकोठी चौक में ट्यूशन पढ़ाते हैं, अपना रूम जा रहे थे। यह घटना मिशन रोड पर दीक्षित गैस एजेंसी के पास करीब 20:30 बजे हुई।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पवन कुमार को दो लड़कों ने सिल्वर रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से रोक लिया। उन लोगों ने चाकू दिखाकर पवन से 2000 रुपये और उनका मोबाइल का लॉक अनलॉक करवा लिया। इसके बाद, आरोपियों ने पवन के भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर झूठी सूचना दी कि पवन का एक्सीडेंट हो गया है और 5000 रुपये की मांग की। पवन के भाई ने बारकोड स्कैन कर 5000 रुपये भेज दिए। जब आरोपियों ने दुबारा 5000 रुपये की मांग की, तो पवन के भाई को शक हुआ और उन्होंने वीडियो कॉल करने की कोशिश की। कॉल रिसीव नहीं होने पर पवन के भाई ने पैसे नहीं भेजे।
इस घटना के संबंध में पवन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सदर, बड़ा बाजार थाना में कांड संख्या 368/24 दिनांक 21.09.2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 309(4) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच और सत्यापन के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। 22 सितंबर 2024 को मिशन रोड में तकनीकी शाखा की सहायता से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। तलाशी के दौरान निम्नलिखित सामान बरामद किए गए:

  1. दो मोबाइल फोन
  2. बुलेट मोटरसाइकिल
  3. नगद 4600 रुपये
    गिरफ्तार अभियुक्त:
  4. दाउद उर्फ सालीक खान (उम्र: 24 वर्ष), पिता: सलीम खान, निवासी: मंडईकला कला, बड़ा मस्जिद के पास, थाना लोहसिंगना
  5. सैयद मोजमबील (उम्र: 21 वर्ष), पिता: स्वर्गीय मोहम्मद रिजवान आलम, निवासी: पगमिल रोड, आजाद नगर, गली-02, थाना लोहसिंगना
    छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
    बड़ा बाजार पुलिस बल के समर्पित अधिकारियों की मुस्तैदी और तत्परता से यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अपराधियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की तत्परता और सतर्कता से यह साफ हो गया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय की प्रक्रिया पूरी कड़ाई से निभाई जाएगी।
    इस घटना ने शहर के लोगों में एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने जनता में विश्वास भी बहाल किया है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
HazaribaghInspirationJharkhand

विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर जी एम कॉलेज इचाक में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन।

Khabar365newsहजारीबाग । विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर जी.एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक...

BreakingCrimeJharkhandRamgarh

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में 9Th क्लास की छात्र की हुई संदेहास्पद मौत, पसरा मातम।

Khabar365newsरामगढ़ । रामगढ़ जिले के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल...

BreakingJharkhandPolticalRanchiSocial

भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने की राजद की सदस्यता ग्रहण

Khabar365newsरांची : रांची जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र...

JharkhandRanchi

मानसून सत्र पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं।

Khabar365newsParliament Monsoon Session 2025 :-संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून...