हजारीबाग: दिनांक 28/11/24 बृहस्पतिवार को हीराबाग 33 केवी फीडर के डैमेज अंडरग्राउंड केबल को रिपेयर करने के लिए, हीराबाग 33 केवी फीडर को 10.30 सुबह से 1.00 बजे दोपहर तक लाइन बंद किया जाएगा…. पिछले हफ्ते ये केबल डैमेज हो गया था, जिसके चलते 3 घंटे की लाइन बंद थी.. जिसकी मरम्मत की जानी चाहिए इसलिए हीराबाग पीएसएस से निकले वाली 11 केवी फीडर रिलायंस, मटवारी और डीवीसी में बिजली आपूर्ति खराब रहेगी। अंशिक रूप से 33 केवी मिशन और उससे संचलित 11 केवी फीडर कोलंबस, कारगिल और पंचमंदिर में बिजली आपूर्ति खराब रहेगी।यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता शहरी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
Leave a comment