रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिला हरियाणा के गुड़गांव दिल्ली से एडो कंपनी के अध्यक्ष जसविंदर खुराना रामगढ़ के न्यू बस स्टैंड में डिस्ट्रीब्यूटर रॉयल इंटरप्राइजेज पहुंचा।

वही दुकान संचालक इमरान रजा खान ने जसविंदर खुराना को पुष्पगुच्छ मोमेंटो देकर व शॉल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया। वही एडो कंपनी के आर एस एम सेल्स प्रभाकर झा, ए एस एम पंकज कुमार, व ई एस एम गणपत कुमार को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वॉइस प्रेजिडेंट ने कहा कि एडो कंपनी के बैटरी इस क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से बिक्री किया जा रहा है। ग्राहक बैटरी का इस्तेमाल कर काफी संतुष्टि है। उन्होंने बताया कि जिला के लोकल डिस्ट्रीब्यूटरों तक पहुंचकर एडो कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी हम देते हैं। जिससे लोकल डिलर संतुष्ट होकर ग्रहको को संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बैटरी में सबसे अधिक वारंटी व इंभाइटर में हमारे कंपनी द्वारा वारंटी के साथ बेहतरीन सर्विस भी दिया जा रहा है। वही लोकल डिस्ट्रीब्यूटर संचालक ने बताया कि रामगढ़ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में एडो कंपनी के बैटरी व इनवर्टर हमारे द्वारा सर्विस दिया जा रहा है सभी कंपनी के फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है 0% डाउन पेमेंट व 0% इंटरेस्ट के साथ ग्राहकों को अच्छा सर्विस मिलेगा। मौके पर उपस्थित अजीत कुमार, शाहिद अली (टुचन), आशिक अली, कमरान रजा खान, शाहिद अली, हाजी फिरदोस के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a comment