Godda गोड्डा : साइबर ठगी के जरिए लाखों रुपए की ठगी कर चुके शातिर बदमाश को आखिरकार गोड्डा पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस को यह सफलता प्रतिबिंब एप के जरिए मिली. गिरफ्तार युवक सोनू कुमार मंडल गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनू मंडल हाल के दिनों से ही साइबर अपराध से जुड़ा था. साइबर ठगी के जरिए उसने अपनी आर्थिक स्थितति मजबूत की. ठगी के पैसे बुलेट बाइक भी
गोड्डा एसपी के निर्देश पर पुलिस साइबर ठगी से जुड़े गिरोह के सदस्यों पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए थी. प्रतिबिंब एप के जरिए मिल रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के आधार पर पुलिस सक्रिय थी. इस एप से सूचना मिली कि तेलोलिया गांव में एक युवक ऑनलाइन ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित कर प्राप्त लोकेशन के आधार पर छापामारी की गई. पुलिस को देखते ही युवक घर के पीछे के दरवाजे से भागने लगा. पुलिस खदेड़कर उसे पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में युवक ने साइबर ठगी करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने उसके पास से ठगी के पैसे से खरीदी गई बुलेट बाइक बरामद कर ली है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, गाड़ी का पेपर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. युवक को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी गौरव कुमार कर रहे थे.
- ACCUSED ARRESTED
- BOUGHT BULLET BIKE WITH MONEY
- GODDA CYBER FRAUD
- GODDA साइबर ठगी
- HINDI NEWS
- INDIA NEWS
- KHABAR
- KHABAR 365
- KHABAR 365 NEWS
- KHABARON KA SILSILA
- MID DAY NEWSPAPER
- SAMACHAR
- SAMACHAR NEWS
- TODAY BREAKING NEWS
- TODAY LATEST NEWS
- TODAY'S BIG NEWS
- आज की ताजा न्यूज़
- आज की बड़ी खबर
- आज की ब्रेंकिग न्यूज़
- आरोपी गिरफ्तार
- खबर
- खबर 365
- खबर 365 न्यूज़
- खबरों का सिलसिला
- पैसे खरीदी बुलेट बाइक
- भारत न्यूज़
- मिड डे अख़बार
- हिंदी न्यूज़
- हिंदी समाचार
Leave a comment