सरकार से बात कर फलप्रद परिणाम देने की करुंगी कोशिश -रूचि कुजूर
हजारीबाग–झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड राज्य की सदस्य रूचि कूजूर ने हज़ारीबाग के विद्यालय और छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संत राबर्ट बालिका उच्च विद्यालय और बालिका छात्रावास का निरक्षण किया। छात्राओं के पढ़ने का स्तर, उनको मिलने वाली सुविधाओं का पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया। उन्होने छात्रावास में शनिवार को मिले खिचड़ी को स्वयं खाना खाकर उसकी गुणवत्ता को जानने की कोशिश की। साथ ही खेल में बच्चों की भागीदारी की जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला बाल कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. भारती नयन, पायल सिन्हा, कविता सिन्हा, हाई स्कूल प्राचार्या सिस्टर शीला मरांडी, जूनियर स्कूल प्राचार्या सविता कूजूर व शिक्षकगण उपस्थित थे। रूचि कूजूर विद्यालय में पढ़ रहीं विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्न पूछ कर उनकी बुद्धिमता की जांच किया। संत राबर्ट बालक मध्य उच्च विद्यालय और उसके छात्रावास का निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे बच्चों की संख्या व बच्चों को दी जा रही मध्याहन भोजन की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य फ़ादर रायमंड सोरेंग, वार्डन फ़ादर प्रदीप, फ़ादर विजय, सिस्टर अरुणा, सिस्टर मधु, सिस्टर टेरेसा आदि उपस्थित थे। मौके पर प्राचार्य फ़ादर रायमंड ने बताया कि विद्यालय में बच्चों से न्यूनतम फीस लिए जाने की व्यवस्था है। निरीक्षण कार्यक्रम के बाद रूचि कूजूर ने परिसदन भवन मे समीक्षात्मक बैठक किया। इस अवसर पर सदर प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष बब्लू मेहता भी उपस्थित थे। निजी विद्यालय में गरीब बच्चों की शिक्षा, सरकार द्वारा गरीब बच्चों को निजी विद्यालय में प्रायोजित नियमावली में संसोधन, बाल कल्याण और संरक्षण सम्बन्धित विषय पर चर्चा किया गया।रूचि कूजूर ने आश्वासन दिया कि समस्याओ और उसके निराकरण सम्बंधी बिन्दुओ को सरकार स्तर पर पहुंचाने और फलप्रद परिणाम देने की कोशिश करुंगी।
Leave a comment