
सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली रहेगी बाधित
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह दी जानकारी
हजारीबाग
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता शहरी राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि दिनांक 25/02/25 मंगलवार को आरडीएसएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कारगिल चौक पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर के एलटी लाइन में एलटी केबल लगाने का काम किया जाएगा….जिसके चलते मिशन पावर से 11 केवी कारगिल फीडर समय सुबह 11 बजे से, शाम 05 बजे तक, पतरातू बस्ती, हारनगंज, आर्य नगर, कॉपरेटिव कॉलोनी, आदर्श नगर, रांची पटना रोड में 20 ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति खराब रहेगी…. सभी से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय रहते कर ले, असुविधा के लिए खेद है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में सुचारू बिजली मिल सके इसलिए उक्त समय में बिजली बाधित रहेगी।
Leave a comment