रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
रामगढ़ जिला में जे एम कॉलेज भुरकुंडा कॉमर्स की छात्रा मानसी ने थर्ड टॉप कर रामगढ़ जिला का मान बढ़ाया है मानसी पतरातु क्षेत्र जनता नगर ,पटेल चौक, ई ओ निवासी राम शिरोमणि चौबे और अनीता देवी की पुत्री है पुत्री की उपलब्धि पर माता-पिता ने शुभकामना दी। अगल-बगल के लोग मानसी को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं मानसी ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने मम्मी पापा और भाई को दिया है।
Leave a comment