
रामगढ़:- 6जून श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर मंडा पूजा समिति, रामगढ़ की ओर से मंडा पर्व के उपलक्ष में भव्य धार्मिक आयोजन के तहत भगवान शिव जी और माता पार्वती जी का दिव्य बारात का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामवासियों की श्रद्धा, सहयोग और सामूहिक सहभागिता का अनूठा उदाहरण बना।
सुबह से ही मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगे ध्वजों से सजाया गया था। शिव-पार्वती के पाठ को पारंपरिक वेशभूषा और श्रृंगार से सजाया गया। डोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया।
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु नृत्य व भजन कीर्तन में मग्न दिखाई दिए। बारात में शामिल झांकियों ने धार्मिक प्रसंगों को जीवंत कर दिया, जो दर्शकों का विशेष आकर्षण बनी रहीं।
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामवासियों के बीच धार्मिक चेतना, एकता और परंपराओं को पुनर्जीवित करना है। समिति के अध्यक्ष श्री बिक्रम कुशवाहा जी ने सभी श्रद्धालुओं, युवाओं व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग और आस्था के कारण सफल हो पाया।
मुख्य रूप से संतोष कुमार कुशवाहा, कुणाल कुमार कुशवाह, दीपू सिंह, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार उर्फ पप्पू कुशवाहा, गणेश महतो, राजेश कुमार, शिबू गंजू , टिंकू कुशवाहा , लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा , , दयाल महतो , राजू प्रसाद कुशवाहा, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा , कपूर प्रसाद कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार दांगी , नरेश कुमार , कैलाश मुंडा, धर्मप्रसाद कुशवाहा, रमेश करमाली, रंजीत कुशवाहाअनिल साहू, सुजीत कुमार, कपिल देव, अंकित कुमार, पंकज कुशवाहा , दीपक राज , रतन महतो ,नरेश महतो , मधु महतो , प्रीतम कुमार, सुबोध कुमार , बिट्टू कुमार , राहुल रोशन , गोलू कुमार , रितिक कुमार, प्रिंस कुमार, डब्लू कुमार ,सचिन कुमार, संतोष कुमार ,आकाश कुमार, पप्पू साहू ,अविनाश कुमार, दिलीप कुमार ,आशीष कुमार , के रूप में चुने गये । मंडा के पुजारी के रूप में भिखारी महतो , पोखलाल महतो , रोहित महतो मौजूद रहे।
Leave a comment