
हजारीबाग :
आज दिनांक 18 मई 2025 को नगर निगम हजारीबाग के समर्पित सफाई कर्मी शंकर राम का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे नगर निगम परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

नगर निगम परिसर में आयोजित शोकसभा में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल पांडेय, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक एवं प्रधान सहायक के साथ-साथ सभी कनीय अभियंता, कर्मी, क्लर्क और कार्यालय स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शंकर राम अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और सेवाभावी थे। नगर निगम ने एक कर्मठ और ईमानदार साथी को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा कि उनकी स्मृतियां नगर निगम परिवार को प्रेरणा देती रहेंगी।
Leave a comment