
जालमाचौक (हजारीबाग)।
ग्राम लुपूंग की अमिया कुमारी (पिता स्व. गंगो महतो), जिनका 20 अगस्त को जालमाचौक के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, इलाज के दौरान 31 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
सोमवार 1 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों एवं परिजनों ने मृतका का शव जालमाचौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।
थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी सहित पुलिस-प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों से बात कर उन्हें हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने शाम तक जाम हटा लिया।
गांव के मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस दौरान मौजूद रहे। प्रशासन की तत्परता और समझाइश से मामला शांत हुआ।
Leave a comment