पाकुड़ मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीडी श्रमिक अस्पताल के पास पुलिस ने अवैध लॉटरी बेचते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों को 10 गुना अधिक पैसा कमाने का लालच देकर नकली लॉटरी टिकट बेच रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. एकलास अंसारी के रूप में हुई है, जो हिरणडांगा बाजार, पाकुड़ का रहने वाला है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापेमारी दल द्वारा की गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कुल 450 अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना में Lottery Regulation Act, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a comment