पलामू : पलामू जिले में बीते 24 घंटे में हत्या और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की कई घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया है। । पांकी, चैनपुर और पाटन थाना क्षेत्रों से आई इन वारदातों ने न सिर्फ दहशत का माहौल बना दिया है, बल्कि गांव में मातम का माहौल बन गया है।
पहला मामला पांकी क्षेत्र का है जहाँ पिता ने पुत्र की गला रेतकर की हत्या
पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने अपने ही पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सूरज ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी पिता अमित ठाकुर मौके से फरार है। बताया जाता है कि पत्नी के अलग रहने के कारण बीते दो वर्षों से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। पिता-पुत्र दोनों बाजार में सैलून चलाते थे। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।
दूसरा मामला चैनपुर क्षेत्र का है जहाँ बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बेटा-बहू हिरासत में
चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा कला गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग निजामुद्दीन अंसारी की हत्या कर शव घर के पीछे बने बंद शौचालय से बरामद किया गया। मृतक का गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे अनीश अंसारी और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। पारिवारिक और जमीन विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। वहीं मृतक का पोता भी शक के घेरे में है।
तीसरा मामला भी चैनपुर क्षेत्र का है जहां नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी
दरअसल चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में नवविवाहिता पुनीता देवी (21) का शव फंदे से लटकता मिला। शादी को महज 13 महीने ही हुए थे। मायके पक्ष ने पति राकेश कुमार और ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। कहा गया कि शादी में चार लाख रुपये और बाइक देने के बावजूद ससुराल पक्ष अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहा था। इन घटनाओं ने पूरे पलामू को झकझोर दिया है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी व खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं, इन वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक और मामला पाटन क्षेत्र का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गयी
पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव में प्रीति देवी (25) की रहस्यमय मौत ने भी सनसनी फैला दी। मायके पक्ष का आरोप है कि पति सुनील पासवान ने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या की। बताया जाता है कि पति की दूसरी शादी और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। मृतका दो बच्चियों की मां थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment