रामगढ़ : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में चोरों ने ऐसी चोरी की घटना को अंजाम दिया कि घर का कोई भी सामान नहीं छोड़ा। घटना सौंदा बासगढ़ खदान के पास स्थित एक निजी आवास की है, जो शंभू नाथ शर्मा का है। जानकारी के अनुसार, शंभू नाथ शर्मा 21 सितंबर को किसी निजी कार्य से हजारीबाग स्थित अपने गांव गए थे। इसी बीच, 21 अक्टूबर की रात उनके आवास में चोरों ने धावा बोल दिया और घर का लगभग सारा कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना का खुलासा 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब पड़ोसी ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद शंभू नाथ शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
चोरी किए गए सामानों की सूची भी हैरान करने वाली है। चोर घर से 2 सोने की चेन, 2 सोने के हार, 3 जोड़ी सोने की बालियां, 4 जोड़ी सोने के झुमके, 3 सोने की अंगूठियां, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 16 पीस चांदी का बेरा, 2 पीतल की बाल्टियां, 2 बेगुना, 2 कढ़ाई, 2 परात, 4 लोटे, 4 थालियां, 4 कटोरे, 4 गिलास और 2 पतीले लेकर फरार हो गए। इसके अलावा, एक बाइक, बैटरी इनवर्टर, टीवी, स्पीकर और 20 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। पीड़ित शंभू नाथ शर्मा ने भुरकुंडा थाना प्रभारी को लिखिक शिकायत कर निवेदन किया है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश जारी है।
Leave a comment