हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास से पुलिस ने 2.7 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छड़वा डैम के पास छापेमारी की। वहां एक छः चक्का ट्रक (नं० PB10HG 0296) और तीन मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संदीप कुमार (चतरा), मोहम्मद जाहिद आलम (चतरा), मोहम्मद सहजाद उर्फ सोनू (चतरा) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी अफीम के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और बरामद अफीम को लुधियाना, पंजाब ले जाने वाले थे।
पुलिस ने मौके से 2.7 किलो अफीम, तीन मोटरसाइकिलें, एक छः चक्का ट्रक और चार मोबाइल फोन बरामद किए। इस संबंध में कटकमसांडी (पेलावल) थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(B), 25(B), 25(90) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, पेलावल ओपी प्रभारी उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, पेलावल थाना के सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। हजारीबाग पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a comment