
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
तालाटांड़ गांव के कब्रिस्तान के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि रांची की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर एक मारुति के बीच कब्रिस्तान के निकट टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार भुरकुंडा जवाहर नगर निवासी रेहान कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही मारुति और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पीसीआर वैन के साथ ए एस आई जसमुद्दीन अंसारी के साथ-साथ बल सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल रिहान कुरेशी को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है।
Leave a comment